शेयर करें...
कोरबा/ कोयम्बटूर से कोरबा पहुँची श्रमिक स्पेशल गाड़ी में कोरबा, रायगढ़, बलरामपुर, कोरिया सहित आस पास के जिलो के 200 श्रमिकऔर विध्यार्थी आज सुबह 10 बजे कोरबा पहुँचे.जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा स्टेशन पर स्वास्थ्य जाँच के बाद कोरबा जिले के लोगों को क़्वरेंटाईन सेंटर भेज गया. इस दौरान जिला प्रशासन जरूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्टेशन पर मुस्तैद रहा. वही अन्य राज्यों से घर
लौटे प्रवासी मज़दूर अगले 14 दिन आइसोलेसन में रहेंगे. इनमें
कोरबा के 114 मज़दूर के साथ अन्य जिलों के मजदूर भी ट्रेन से कोरबा पहुचे हैं. सभी को जिला प्रशासन द्वारा अन्य जिलों में भेजने के लिए बस की व्यवस्था की गई है.
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor