कृषि कार्य करते वक़्त अनियंत्रत होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौके पर ही मौत..

शेयर करें...

रायगढ़/ बायसी कालोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रैक्टर से खेत जुताई के दौरान एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रैक्टर को चालक समाल नहीं पाया और ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया। वहीं उनके घर वालों ने बताया कि मृतक बिरजू पिता बंधन राठिया बायसी कालोनी निवासी बाबु बंगाली के यहां ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था।

Join WhatsApp Group Click Here

23 जुलाई को बायसी कालोनी के ही अनिल विस्वास के खेत में ट्रैक्टर जुताई का कार्य कर रहा था कि इसी दौरान कीचड़ में ट्रैक्टर फंस गया। जिसे वहां मौजूद लोगों द्वारा लोहे और लकड़ी की बल्ली फसाकर निकाल रहे थे। इसी बीच ट्रेक्टर उल्टे होकर पलट गई जिससे युवके नीचे दब गया और उसके सिर पर गम्भीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और आगे कार्यवाही कर रही है।

Scroll to Top