किसान ने फांसी लगा कर दी जान, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस..

शेयर करें...

दुर्ग/ उतई थाना क्षेत्र के मानिकचौरी गांव में एक किसान ने खेत में नीम के पेड़ से फांसी लगा ली। मृतक की पहचान 47 साल के कुबेर साहू के रूप में की गई। आत्महत्या कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Join WhatsApp Group Click Here

आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में अभी यह पता नहीं चला है कि कुबेर ने खुदकुशी क्यों की है? आखिर ऐसी क्या वजह थी कि उसने इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हो गया। उतई पुलिस सारे तथ्यों पर बारीकी से जांच में जुट गई है।

उतई थाना प्रभारी नवि मोनिका पांडेय ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। परिजनों व अन्य लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच पड़ताल की जा रही है। आस-पास के लोगों और परिजन से जानकारी जुटाई जा रही है।

Scroll to Top