शेयर करें...
रायपुर/ कोरोना काल के बीच प्रदेश से एक दुखत खबर सामने आई है। पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन हो गया। राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। देर रात इलाज के दौरान करुणा शुक्ला का निधन हो गया। आज बलौदाबाजार जिले में स्थित उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। सीएम भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने निधन पर शोक जताया है। सीएम ने ट्वीट कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी है।
अपने ट्वीट में सीएम भूपेश ने लिखा- मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति।