कलेक्टर भीम सिंह ने एसईसीएल खदान से प्रभावित ग्रामीणों व प्रबंधन की ली बैठक, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया भी रहे मौजूद…

शेयर करें...

रायगढ़// कलेक्टर भीम सिंह ने एसईसीएल माईंस से प्रभावित भू-विस्थापितों व एसईसीएल प्रबंधन के प्रतिनिधियों की बैठक ली। विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया भी बैठक में सम्मिलित हुये। कलेक्टर भीम सिंह ने बैठक के दौरान भू-विस्थापितों के प्रतिनिधि मंडल से भू-अर्जन मुआवजा, रोजगार तथा पुनर्वास के संबंध में उसकी समस्यायें व मांगों के बारे में चर्चा की। विधायक राठिया तथा प्रभावित ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने विस्तार से अपनी बात रखी। एसईसीएल प्रबंधन से भी उनका पक्ष जाना गया।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर भीम सिंह ने प्रभावित ग्रामों से आये प्रतिनिधि मंडल व एसईसीएल प्रबंधन से उनका पक्ष जानने के बाद कहा कि इस विषय पर अब तक हुई समस्त कार्यवाही का विस्तार से अध्ययन व अवलोकन करने के पश्चात आगे ग्रामवासियों तथा एसईसीएल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी मामलों का निराकरण किया जावेगा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रभावितों के हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा तथा उनकी सहमति से ही आगे कार्य किया जायेगा। इस दौरान एसडीएम संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम घरघोड़ा अशोक मार्बल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Scroll to Top