आरक्षक के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद थाना को किया गया सील, थाना क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील, दर्जनों सैंपल भेजा गया जांच के लिए..

शेयर करें...

मुंगेली// जिले के फास्टरपुर में पदस्थ पुलिस आरक्षक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा की दृष्टि से फास्टरपुर थाने को सील कर क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया है और थाने में कार्यरत तमाम पुलिस कर्मियों को थाने के भीतर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी 37 पुलिस कर्मियों का सेंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फास्टरपुर में ओपन थाने का संचालन थाना परिसर के बाहर किया जा रहा है। इसी के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से मुंगेली सिटी कोतवाली का गेट भी बन्द कर दिया गया है और लोगों की फ़रियाद सुनने के लिए खिड़की पर अस्थायी काउंटर बनाया गया है। विभाग के उच्चाधिकारियों के अनुसार जिले में कार्यरत विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टेंसिग के साथ काम करने निर्देशित किया गया है और जांच के लिए दर्जनों सैंपल भी भेज दिया गया है।

Scroll to Top