रायगढ़ : आंवला, जामुन, नीम, करंज, काजू के पौधों की होगी होम डिलीवरी, नि:शुल्क पौधा प्रदाय योजना की 25 जून से हो रही है शुरूआत…

शेयर करें...

रायगढ़// वनमंडलाधिकारी मनोज पाण्डेय ने रायगढ़ नगरीय क्षेत्रवासियों को सूचित करते हुए बताया है कि वन हित, जन हित एवं पर्यावरण हित में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क पौधा घर पहुंचाकर प्रदाय किया जाएगा। जिसकी शुरूआत 25 जून दिन गुरूवार से हो रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

वन विभाग ने योजनान्तर्गत लोगों को पौधे उपलब्ध कराने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारी की है। विभाग की नर्सरी में आंवला, जामुन, नीम, करंज, काजू प्रजाति के पौधे प्रदाय हेतु तैयार है। इच्छुक व्यक्ति पौधों की प्रजाति, संख्या तथा पौधा स्थल की स्पष्ट जानकारी उपवन क्षेत्रपाल पी.के.त्रिपाठी मोबा.नं.9753733701 एवं वनरक्षक लाखन सिदार मोबा.नं.7987584789 के मोबाईल नंबर एवं हाथी सहायता केन्द्र वनमंडल रायगढ़ टॉल फ्री नंबर-18002332631 में संपर्क कर दे सकते है। जानकारी मिलने के 48 घंटे के भीतर पौधों की लोगों के घरों तक होम डिलीवरी की जायेगी।

Scroll to Top