मुंगेली: युवाओ को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जिले में संचालित, 31 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

शेयर करें...

मुंगेली / कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने बताया कि युवाओ को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का संचालन किया जा रहा है. इस योजना के तहत युवाओ को विनिर्माण क्षेत्र मे अधिकतम 25 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाएगा. इसी तरह सेवा क्षेत्र मे अधिकतम 10 लाख और व्यवसाय क्षेत्र मे अधिकतम 2 लाख रूपये का ऋण दिया जाएगा. ऋण राशि वित्तीय संस्थाओ के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा.

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत रोजगार स्थापित करने के संबंध मे 31 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा किये जा सकते है. निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कक्ष क्रमांक 215 से संपर्क किया जा सकता है।.

Scroll to Top