बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद लगी आग, देखते ही देखते हुआ धमाका, पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा..

शेयर करें...

रायपुर/ तिल्दा स्थित तुलसी फ्यूल्स में बड़ा हादसे होने से टल गया. पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरने के बाद अचानक आग लग गई. बाइक में आग लगने के बाद घबराहट में युवक वहां से दूर चला गया. तभी बाइक की टंकी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. आग लगने की वजह से बाइक बुरी तरह जल गया. हालांकि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

Join WhatsApp Group Click Here

पेट्रोल पंप के संचालक रोहित गिन्दलानी ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे के आस-पास की है. लॉकडाउन के चलते एक युवक पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचा था. पम्प के कर्मचारियों ने उसकी बाइक में पेट्रोल भरा, उसके बाद बाइक स्टार्ट करते समय उसमें स्पार्क हुआ. जिससे बाइक में आग लग गई. बाइक सवार युवक घबराकर वहां से दूर चला गया।

इस दौरान देखते ही देखते बाइक में आ गई और फिर बाइक की टंकी में ब्लास्ट हो गया. जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया. लेकिन कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए आग को समय रहते बुझा लिया. जिससे किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. पेट्रोल पंप में मौजूद 12 फायर सेफ्टी की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Scroll to Top