शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ जिले के किसान अपनी समस्याओं के संबंध में किसान हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर 18002332629 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। जिले के किसानों को उन्नत बीज एवं खाद नहीं मिलने तथा फसल बीमा कराने और बैंक से ऋण प्राप्त होने में आने वाली दिक्कतों तथा विलंब के विषय में अपनी समस्या और और शिकायतें को दर्ज करा सकते है। इस हेल्प लाइन के माध्यम से किसानों से प्राप्त होने वाली समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
Join WhatsApp Group
Click Here