शेयर करें...
रायगढ़/ देश सहित प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि और व्यापारी वर्ग ने भी अपनी कमर कस ली है और इस संक्रमण को कम करने के लिए कोशिशें कर रहे हैं इसी कड़ी में रायगढ़ जिले की नगर पंचायत सरिया द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की बैठक रखी गई थी जिसमें जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया, नगर पंचायत सीएमओ महेंद्र राज गुप्ता और नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में विशेष रुप से नगर पंचायत क्षेत्र में दुकानों की खुलने और बंद करने की समय में बदलाव किया गया। जिसके अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में अब सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ही सभी दुकानों में खरीदी बिक्री की जाएगी उसके बाद पूर्णत: लॉक डाउन का पालन किया जाएगा। इसके साथ ही दुकानों के संचालन के समय अवधि में शासन द्वारा निर्देशित आदेशों का पालन करने की बात कही गई। सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते मास्क पहनकर बिक्री और मास्क पहने हुए लोगों को कोई सामान दिया जाए इसके लिए व्यापारी वर्ग द्वारा संकल्प लिया गया।
Owner/Publisher/Editor