रैपिड टेस्ट में जशपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव.. एम्स में होगा फाइनल टेस्ट..

शेयर करें...

जशपुर/ जशपुर जिले में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है। क्वारंटीन सेंटर में रह रहे इस युवक की रैपिड किट से टेस्ट रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, जिसके बाद अब उसकी फाइनल टेस्टिंग के लिए रिपोर्ट एम्स रायपुर भेजा गया है। यहां RT-PCR के जरिये एक बार फिर उस सैंपल की टेस्टिंग होगी, जिसके बाद ही माना जायेगा कि संबंधित मरीज कोरोना पॉजेटिव है या नहीं।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रभारी सीएमओ डॉ. पी सुथार ने इसकी पुष्टि करते हुुए बताया कि पॉजिटिव मरीज गुजरात के सूरत काम करने गया था। आज रैपिट टेस्ट के दौरान एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 33 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लुड़ेग राहत शिविर में कुल 34 मजदूरों को रखा गया है।

बता दें, 144 मरीजों की टेस्टिंग रैपिड किट से शुरू की गयी थी, इस किट की रिपोर्ट में अभी तक एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, देर रात सूरजपुर से 1 कोरोना पॉजिटिव और 9 रैपिड किट से संदिग्ध मिलने के बाद सभी जिले को अलर्ट पर कर दिया गया था। जहां पर भी राजनांदगाव से आये प्रवासी मजदुर रुके हुए थे उन सभी के सैंपल को जाँच के लिए भेज दिया गया था जिसके बाद आज सुबह जशपुर के एक मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

Scroll to Top