बारातियो से भरी गाड़ी टकराई पेड़ से, 3 की मौत, 6 गंभीर घायल..

शेयर करें...

जगदलपुर// दंतेवाड़ा जिले के जगदलपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी गाड़ी पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है। वही 6 लोग भी घायल हुए है।

Join WhatsApp Group Click Here

हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को झपकी लगने से हादसा हुआ है। वही घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज जारी है। दूसरी ओर धमतरी जिले में भी सड़क हादसा हुआ है जहां यात्री बस ने स्कूली छात्रा को ठोकर मार दी। छात्रा बुरी तरह से घायल बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक छात्रा साइकिल से संबलपुर स्कूल जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार यात्री बस ने छात्रा को टक्कर मार दी। बस की ठोकर से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है।

उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे 30 पर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जारी है। जिसके चलते जगह -जगह पर रूट डायवर्ट किया गया है। सड़क पर ही जगह-जगह निर्माण सामग्री भी बिखरे पड़े हैं। इन्हीं सब के चलते यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन आज आस – पास के ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। जाम की खबर मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझााने और रास्ता खुलवाने की कोशिशों में लग गई है।

Scroll to Top