एसपी संतोष सिंह ने किया चक्रधरनगर थाना के कंटेंमेंट क्षेत्रों का दौरा, तीन किराना दुकान और प्लांट प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज…

शेयर करें...


रायगढ़// जिले में 31 मई तक लॉकडाउन है और जिसके पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर है। कुछ दिनों से लॉकडाउन में मिली छूट का बेजाफायदा उठाने वालों को पुलिस समझाईश दे रही है जरूरत पड़ने पर ही थोड़ी सख्ती भी बरत रही है। हर चौक-चौराहों पर सघन जांच जारी है। बावजूद इसके गली-मोहल्ले स्थित किराना दुकान छोटे-छोटे गुमटी वाले बाज नहीं आ रहे हैं वे मौका देखकर अपनी दुकान खोल रहे हैं संक्रमण को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रायगढ़ पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस स्टाफ का हौसलाआफजाई करने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के गांव और कंटेमेंट जोन की निगरानी का जायजा लेने निकले। इनके साथ नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर और चक्रधर नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह थे।
पुलिस दल सबसे पहले चक्रधरनगर थाना क्षेत्रांतर्गत कोविड टीकाकरण केंद्र जतन गया। जहां की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में एसपी संतोष सिंह ने वहां मौजूद स्टाफ से पूछा और किसी प्रकार की जरूरत होने पर तुरंत इत्तला करने की बात कही। टीका लगाने आए लोगों से भी एसपी रू-ब-रू हुए और उनसे फीडबैक लिया। इसके बाद पूरा अमला लोईंग, महापल्ली, जामगांव में बने कंटमेंट जोन के दौरे पर गया। इन जगहों की कड़ाई से निगरानी करने का निर्देश एसपी सिंह ने दिया। इन गांवों के सरपंच, सचिव, बीडीसी से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी और उन्हें लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों की सूचना थाने में देने को कहा। जामगांव में राशन की समस्या आने पर थाना प्रभारी को इसे हल करने का निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में राशन-दवाओं की जरूरत को नोट करें और इसका हल प्रशासनिक स्तर पर फौरन निकालें। पुलिस सदैव लोगों की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया वह इन क्षेत्रों की सतत निगरानी करें। इसके बाद एसपी सिंह ने महापल्ली स्थित चेकपोस्ट और रजिस्टर का निरीक्षण किया गया।

चक्रधर थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एसपी सर के साथ गांव के दौर पर गए थे जहां की व्यवस्था को देखकर वो संतुष्ट हुए। उन्हीं के निर्देश पर थाने ने गश्ती बढ़ा दी है हर बीट पर हमारी पैनी नजर है। बेवजह घूमने वालों को अब समझाइश नहीं देकर सीधे कार्रवाई कर रहे हैं। गली मोहल्ले में दुकानदार बदमाशी कर रहे हैं। जिले में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने के बाद से लापरवाही ज्यादा बढ़ी है जबकि खतरा अभी टला नहीं है। लोगों अभी सतर्क रहना है। शहरी क्षेत्र के चौक पर चेक प्वाईंट को स्पष्ट रूप से निर्देशित कर दिया है कि बेवजह निकले लोगों को दूसरी ओर जाने नहीं दिया जाए। बिना मास्क के सैकड़ों लोगों का चालान किया गया है और बीते दो दिनों में पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

प्लांट प्रबंधक और किराना दुकान संचालकों पर कार्रवाई

बीते दो दिनों में चक्रधर नगर ने सख्त कार्रवाई की है जिनमें मां मंगला फैक्ट्री प्लांट नटवरपुर के जनरल मैनेजर सिबा शंकर नायक पर अनुमति के बिना प्लांट बाहर घूमते पाए जाने पर धारा 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शांकबरी प्लांट से मजदूरों को संबलपुरी चौक में पकड़े जाने पर उन्होंने बताया कि प्लांट के अंदर उनके रहने की व्यवस्था नहीं है जबकि लॉकडाउन में प्लांटों को इसी स्थिति में छूट मिली है कि वे अपने कर्मियों को प्लांट के अंदर ही रखेंगे। पुलिस ने प्लांट प्रबंधन के खिलाफ धारा 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया है।

बड़े अतरमुड़ा में विनोद पटेल को लॉकडाउन में किराना दुकान खोलकर सामान बेचना भारी पड़ गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की। इसी तरह की कार्रवाई छोटे अतरमुड़ा बजरंगबली मंदिर के पास किराना दुकान संचालक रामलाल भट्ट पर भी की गई। केलो विहार में किराना दुकान संचालक राकेश देवांगन भी लॉकडाउन में दुकान संचालन करता हुआ पाया गया तो उस पर भी चक्रधर नगर पुलिस ने कार्रवाई की।

Scroll to Top