घायल गौवंशो का ईलाज व उचित सेवा करने के लिये युवाओ ने बढ़ाया कदम

शेयर करें...

सरगांव- सरगांव मे नेशनल हाईवे होने की वजह से आय दिन गौ वंश दुर्घटना की सिकार होते रहती है व सही ईलाज‌‌ नही हो‌ने के वजह से गौ वंश की‌मृत्यु हो जाती है इसे देखते हुवे नगर के बजरंग दल के जिला सह संयोजक ब्रजेश शर्मा के द्वारा गौ वंशो का ईलाज करवा कर अपने निजी वाहन‌ खर्चो से एक्सीडेंट से पीड़ित गौ माता को उपचार व उचित खान पान देख रेख के लिए गौ वंशो को गौशाला भेजा जाता है आज तीन गौ वंश को गौ वंश को गौशाला भेजा गया जिनमे एक गौ वंश स्याम ढाबा पास था जिनका दोनो पैर टुट गया था एक गौ वंश मनियारी मेन रोड मे था जिनका एक पैर टुट गया था और एक गौ वंश बांधा के साईड मे पानी के बिचॊ बिच थी जीनका सर बस दीख रहा था उनका दोनो पैर टुट चुका था जीनहे क्रेन की मदद से उठा कर गाड़ी मे डाला गया और तिनो गौ वंशो को मुंगेली गौशाला छीतापुर भेजा गया जहा उनका देख भाल कीया जा रहा है इस काम मे सहयोग के लिये दुर्गेश वर्मा , मदन साहु, रमन श्रीवास्तव ,नितेश साहु , स्याम ढाबा के साथ पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा जिनके द्वारा गौ वंश को उठाकर गाड़ी मे भरा गया ।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top