युवा उत्सव युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर – जागेश्वरी वर्मा

शेयर करें...

पथरिया – बिल्हा विधानसभा के नगर पंचायत पथरिया में चार दिवसीय युवा महोत्सव का आगाज हुआ, कार्यक्रम के शुभारंभ में छत्तीसगढ़ी लोककला सुआ करमा ददरिया पंथी एवं छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल गिल्ली डंडा भौरा बाटी गेडी कार्यक्रम की प्रतियोगिता हुई। जिसमें पथरिया विकासखंड के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ संभावनाओं का गढ़ है छत्तीसगढ़ में विलुप्त होती परंपरा को हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर से पुनर्जीवित करने का काम किया है यदि हम बात करें तो छत्तीसगढ़ के व्यंजन हो या छत्तीसगढ़ की लोक पारंपरिक त्यौहार और छत्तीसगढ़ी नृत्य। फिर से छत्तीसगढ़ रहने वाले लोगो का मान सम्मान बढ़ा है प्रदेश में युवाओं को प्रोत्साहन करने के लिए गांव गांव में राजीव युवा मितान क्लब गठित किए गए हैं युवाओं में प्रतिभा का निखार के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने मंच दिया है और हम सब को मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास को आगे बढ़ाना है, तब गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा ।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित पथरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष ग्वालदास अनंत जनपद पंचायत पथरिया के जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू सिंह ठाकुर सभापति संपत जायसवाल एल्डरमैन संतोष पाली तुलसीराम सोनवानी धर्मेंद्र श्रीवास छोटू जयसवाल जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेआर भगत, शिक्षक राजेंद्र ठाकुर, प्रिया यादव, अशोक यादव, सुरेश हंस, दीपक पोर्ते, रामचरण साहू,फागूराम ध्रुव सहित बड़ी संख्या में पहुंचे पथरिया ब्लाक के कलाकार एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top