अवैध गांजा तस्करी पर बरमकेला पुलिस की कार्रवाई, कार के साथ युवक गिरफ्तार..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरमकेला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक युवक को गांजा तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा, एक चार पहिया वाहन और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश यादव (27 वर्ष) पिता अर्जुन यादव निवासी बुधवारी पारा, रतनपुर थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी ग्राम लेंध्रा में गांजा लेकर पहुंचने वाला है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ए.के. बेक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 किलो 230 ग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी गई है, जब्त किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक SLX 6 कार (कीमत लगभग 10 लाख रुपये) और एक मोबाइल फोन (कीमत 1 हजार रुपये) भी बरामद किया गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बरमकेला में NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत अपराध क्रमांक 81/25 दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ए.के. बेक, उपनिरीक्षक चंद्रा, प्रधान आरक्षक 108 और आरक्षक 171 व 185 का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने जिले में अवैध मादक पदार्थों, जुआ और सट्टा के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

Scroll to Top