अवैध रूप से शराब ले जा रहे थे युवक और नाबालिग, पुलिस को देख भागने के दौरान ट्रैक्टर से टकराई बाईक, युवक के पेट में घुसा कांच..

शेयर करें...

बिलासपुर/ जिले में अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे युवक और नाबालिग की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे शराब की बॉटल्स टूट गई और युवक के पेट में घुस गई। घटना में वे बुरी तरह से घायल हो गए। उनके परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ाया तो यह हादसा हो गया। उन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

Join WhatsApp Group Click Here

बताया जा रहा है कि ग्राम जोंधरा निवासी जय कुमार पटेल पिता पिंटू पटेल (24) अपने 16 वर्षीय नाबालिग दोस्त के साथ बाइक में अवैध शराब लेकर बेचने जा रहा था। दोनों रात करीब 8 बजे ग्राम चिल्हाटी के गायत्री मंदिर के पास पहुंचे थे। तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 10 एएन 3125 से उनकी बाइक से टकरा गई। इस हादसे में जय कुमार व नाबालिग गिर गए, जिसके बाद पेटी में रखी शराब की शीशियां टूट गई और कांच युवक के पेट में घुस गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके पीछे बैठे नाबालिग को भी चोंटे आई है।

राहगीरों ने पुलिस के डायल 112 को दी सूचना

जय शराब की शीशियां रखा था। इस हादसे में बॉटल्स टूटकर सड़क पर बिखर गईं। इस दौरान उन्हें बुरी तरह से घायल देखकर राहगीरों ने डायल 112 व 108 को फोन से सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्हें मस्तूरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। यहां से जय की गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया गया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है। उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

ग्रामीण बोले- पुलिस के दौड़ाने पर भागे बाइक सवार

ग्रामीणों ने परिजन को बताया कि जय अपने नाबालिग दोस्त के साथ बाइक में सवार था। इस दौरान दोनों जोंधरा के शराब दुकान से अवैध शराब लेकर कोचियों के पास छोड़ने जा रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो उनका पीछा किया। पुलिस को दौड़ाते देखकर जय डर गया और बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इसी बीच सामने से आ रही ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई और ये हादसा हो गया।

सुपरवाइजर व कोचिए की मिलीभगत से होती है तस्कर

जोंधरा में देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान है। यहां के सुपरवाइजर और सेल्समैन से शराब तस्करों की मिलीभगत है। यही वजह है कि बड़ी मात्रा में दुकान से शराब देकर गांवों के कोचिए को घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराया जाता है। इन्हें अधिक दामों में थोक में बिक्री करते हैं। इसे कोचिया चिल्हर में गावों में बेचते हैं। जोंधरा में ऐसे 10-12 शराब तस्कर सक्रिय हैं।

ग्रामीणों के आरोप को पुलिस ने बताया गलत

पचपेड़ी टीआई बृजलाल भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने युवकों का पीछा नहीं किया है। यह आरोप गलत है। पुलिस के डायल 112 की टीम सूचना पर मौके पर पहुंची थी। युवक अवैध शराब लेकर बाइक चला रहा था। अंधेरा होने के कारण ट्रैक्टर से बाइक सहित टकरा गया। दरअसल, ट्रैक्टर में सिर्फ एक ही हेड लाइट जल रही थी। इसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

पांच लीटर शराब बेचने का है नियम

शासन के निर्देश के अनुसार एक व्यक्ति को सिर्फ 5 बल्क लीटर ही शराब देने का प्रावधान है। लेकिन, जोंधरा के शराब दुकान में युवक को अधिक मात्रा में शराब दिया गया था। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर दीपक सिंह ठाकुर का कहना है कि अगर शराब दुकान से सुपरवाइजर या सेल्समैन ने अधिक मात्रा में शराब दी है तो इसकी जांच की जाएगी।

Scroll to Top