रेत माफियाओं के खिलाफ कांग्रेस का जल सत्याग्रह, बरसते पानी में अरपा नदी में उतरे कार्यकर्ता..

शेयर करें...

बिलासपुर// जिले में रेत माफियाओं की दबंगई और अवैध उत्खनन के खिलाफ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बरसते पानी में जल सत्याग्रह किया। यह विरोध पाट बाबा घाट पर हुआ, जहां लगातार अवैध रेत खनन की शिकायतें मिल रही हैं। इससे पहले मंगला चौक से घाट तक करीब पांच किलोमीटर की पदयात्रा भी निकाली गई।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए और जब्त की गई रेत जरूरतमंदों को रियायती दर पर उपलब्ध कराई जाए। विजय केशरवानी ने कहा कि सत्ताधारी दल के नेताओं का संरक्षण मिलने से रेत माफिया बेलगाम हो गए हैं। खनिज विभाग के अधिकारी भी कार्रवाई से डरते हैं क्योंकि नेताओं के फोन आते हैं। उन्होंने चेताया कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस खुद डंप स्थलों की जानकारी प्रशासन को देगी।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि बारिश के मौसम में रेत खनन पर पर्यावरण संरक्षण मंडल ने प्रतिबंध लगाया है, लेकिन जिले में धड़ल्ले से अवैध खनन और रेत की जमाखोरी जारी है। माफिया रातभर नदियों से रेत निकालकर तीन गुना कीमत पर बेच रहे हैं। इससे आम आदमी के घर बनाने का सपना महंगा हो गया है।

विजय केशरवानी ने सवाल उठाया कि जब खनन पर रोक है, तो बाजार में रेत कहां से आ रही है? साफ है कि अवैध भंडारण और खनन हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि रेत की कीमत तय की जाए और निर्माण के इच्छुक लोगों को उचित दाम पर रेत उपलब्ध हो।

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अब बर्दाश्त खत्म हो चुकी है। अगर माफियाओं पर लगाम नहीं लगी तो कांग्रेस और बड़ा आंदोलन करेगी।

मुख्य मांगे और आरोप:

  • माफियाओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई
  • अवैध रेत डंप की जब्ती
  • रेत की सरकारी दर तय की जाए
  • जब्त रेत जरूरतमंदों को रियायती दर पर दी जाए
  • पर्यावरण नियमों की खुली अवहेलना पर सख्ती हो

उपस्थित नेता और कार्यकर्ता:
विजय केशरवानी, भुनेश्वर यादव, स्वप्निल शुक्ला, विनोद साहू, जावेद मेमन, संध्या तिवारी, भारत कश्यप, हिमांशु कश्यप, रूपनारायण बच्छ, अशोक तिवारी, मनीष गढ़ेवाल, नीरज सोनी, कमल कश्यप, टिंकू वर्मा, दिलीप पटेल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।


टैग्स:
#बिलासपुर #रेतमाफिया #जलसत्याग्रह #अरपानदी #कांग्रेसविरोध #अवैधरखखनन #विजयकेशरवानी #खनिजविभाग #बिलासपुरसमाचार #छत्तीसगढ़न्यूज़ #स्थानीयखबर #रेतकीलूट

Scroll to Top