दो कार में भिड़ंत के बाद हुई जमकर मारपीट, महिलाओं को भी आई चोटें, थाना में मामला दर्ज..

शेयर करें...

रायगढ़// तेज रफ्तार आ रही कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले विपरीत दिशा से आ रही अर्टिगा को ठोकर मारी। वहीं बजाए गलती स्वीकार करने के अपने दोस्तों को बुलवा कर अर्टिगा के चालक सहित उसमें सवार सिदार परिवार की महिलाओं एवं पुरूषों के साथ भी मारपीट कर दी। पीड़ित परिवार ने इस घटना की रिपोर्ट थाने में कराई है। उक्त मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

Join WhatsApp Group Click Here

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थानांतर्गत ग्राम लिबरा निवासी नारद सिदार के पिता की मृत्यु होने पर सिदार परिवार अस्थि विसर्जन करने अर्टिगा कार (क्रमांक सीजी 13 एयू 9788) से शुक्रवार को इलाहाबाद गये थे। वहीं रविवार की सुबह वे वापस आ रहे थे। इसी दौरान सुबह करीबन 6 बजे डोलेसरा पहुंचे थे कि मेन रोड में सामने से आ रही स्वीप्ट कार (क्रमांक. सीजी 13 एक्यू 7543) का चालक अपने कार का तेजी व लापवाही पूर्वक चलाते हुए उनकी अर्टिगा को ठोकर मार दिया। बताया जा रहा है कि ठोकर मारने के बाद, बजाए अपनी गलती स्वीकार करने के स्वीप्ट कार का चालक प्रकाश पटनायक अपने कार से उतर कर उनके आर्टिका के चालक मिनकेतन सिदार को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा, जिसे देखकर वाहन में बैठे अन्य लोग उतरकर मारपीट करने से मना किये तो प्रकाश पटनायक फोन कर साथी वरूण सिदार एवं अन्य लोग को बुलवाया तब वे भी मौके पर पहुंचे तथा हाथ मुक्का चप्पल ईंट डण्डा से मारपीट करने लगे।

मारपीट करने से कुमारी सिदार, रतन कुंवर, बुंदकुंवर, पुनी बाई, नेहरु सिदार व नारद सिदार चोटिल हो गये। वहीं मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया और सभी को तमनार अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। नारद सिदार की पत्नी श्रीमती कुमारी सिदार ने इस सबंध में तमनार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मिली शिकायत पर आरोपी प्रकाश पटनायक, वरूण सिदार सहित अन्य लोगों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 281,125 (क) 296, 115 (2), 351 (2), 3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Scroll to Top