तीन महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR ; काउंसलिंग के दौरान महिला से हुई थी मारपीट और अभद्र व्यवहार..

शेयर करें...

रायपुर// राजधानी रायपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पूर्व महिला थाना प्रभारी बेदवती दरियों, ASI शारदा वर्मा, और महिला आरक्षक फगेश्वरी कंवर के खिलाफ पीड़िता से मारपीट, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। पीड़िता के पति आसिफ अली के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। मामला काउंसलिंग के दौरान हुए पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा है।

Join WhatsApp Group Click Here

जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया कि विवाद की स्थिति में पुलिस स्टाफ ने न केवल उसका पक्ष नहीं सुना, बल्कि गंभीर रूप से मारपीट और गाली-गलौज की। पीड़िता के अनुसार, मारपीट में उसे गले और पीठ पर डंडों से चोटें पहुंचाई गईं, जिसके निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था एसीबी ने
इससे पहले पीड़िता द्वारा शिकायत देने के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया गया था, जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली थी। उल्लेखनीय है कि महिला थाना प्रभारी रह चुकी बेदवती दरियों पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। हाल ही में एसीबी ने उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इस पुराने मामले के चलते वह पहले से ही निलंबित चल रही थीं।

Scroll to Top