उज्जैन से छत्तीसगढ़ आई थी महिला तांत्रिक, चिता के पास कर रहे थे तंत्र-विद्या, लोगो ने लाठी-डंडे से पीटा..

शेयर करें...

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला तांत्रिक और उसके 2 सहयोगियों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। तीनों जलती चिता के पास तंत्र विद्या कर रहे थे। उनके पास से एक लड़का और लड़की की फोटो भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, ​​​​​बन्नाक चौक के मुक्ति धाम में चिता के पास शनिवार रात कुछ लोग बैठकर पूजा-पाठ कर रहे थे। देर रात चिता के पास हलचल देखकर लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। लड़के-लड़कियों की फोटो और तंत्र क्रिया देखकर लोग भड़क गए। उन्होंने लाठी-डंडे और लात-घूंसों से उनकी पिटाई कर दी।

भीड़ तांत्रिकों को पीटने लगी

तांत्रिक लगातार भीड़ को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भीड़ उनकी बातों पर भरोसा नहीं कर रही थी। महिला तांत्रिक और उसके सहयोगी को लोागें ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने तंत्र किया कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के हवाले किया

पुलिस ने बताया कि मारपीट के बाद भीड़ ने ही पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। साथ ही महिला और उसके साथियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। सभी को थाने लाया गया है। हालांकि किसी ने शिकायत नहीं की है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

भांजे को कैंसर, इसलिए पूजा-पाठ करने बुलाया

एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि तांत्रिक क्रिया की आशंका से लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे थे। महिला MP के उज्जैन की रहने वाली है। किसी ने उसे तांत्रिक क्रिया के लिए उसे बिलासपुर बुलाया था। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया की शंकर नामक युवक के भांजे को कैंसर है इसलिए उसने पूजा-पाठ करने वाले अपनी परिचित को बाहर से बुलाया था जो मुक्तिधाम मे पूजा कर रहे थे हालांकि किसी ने शिकायत नही की है। पुलिस दोनों से और पूछताछ कर रही है।

Scroll to Top