शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बरमकेला थाना क्षेत्र के बैगीनडीह पंचायत के गांव मेकरा में शुक्रवार सुबह मामूली बात पर बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली। यह घटना पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतका रत्ना के बेटे लक्ष्मण बरिहा ने सुबह मां से खाना मांगा था। उस समय खाना तैयार नहीं था, जिस पर मां ने थोड़ी देर इंतजार करने को कहा। इसी बात से युवक भड़क गया और गुस्से में आकर उसने डंडे से मां के सिर पर कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से रत्ना बेहोश होकर गिर पड़ी।
परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए रायगढ़ ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव में दुख और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। लोग ऐसी संवेदनहीन घटनाओं पर चिंता जता रहे हैं।
टैग्स:
SarangarhBilaspur #Barmkela #MurderCase #CrimeNews #ChhattisgarhNews #LocalNews #Bagindehi #MentalHealth


