शेयर करें...
कोरबा// कोरबा में बीती शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने घरेलू विवाद के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया और जान देने की धमकी देने लगा। घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार हेलीपैड इलाके की है, जहां 32 साल के ऋषिकेश सिदार ने सिलेंडर की गैस और बाइक का पेट्रोल खोलकर कमरे में भर दिया।
दो घंटे तक मोहल्ले में हड़कंप
पड़ोसियों ने बताया कि ऋषिकेश का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसकी पत्नी थाने चली गई। लौटकर देखा तो ऋषिकेश कमरे में बंद था और तोड़फोड़ कर रहा था। तभी पता चला कि उसने गैस सिलेंडर चालू कर रखा है और पेट्रोल भी फैला दिया है। अंदर से दरवाजा बंद था और बाहर लोग डर के मारे सहमे हुए थे।
गैस की गंध पूरे मोहल्ले में फैल गई थी। लोगों को डर सताने लगा कि कहीं वो माचिस ना जला दे। देखते ही देखते लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
खिड़की नहीं कटी, सब्बल से तोड़ा गया दरवाजा
दमकल कर्मियों ने पहले खिड़की काटने की कोशिश की लेकिन वो नहीं कटी। आखिरकार सब्बल से दरवाजा तोड़ना पड़ा। जैसे ही दरवाजा टूटा, पुलिस और फायर टीम ने अंदर घुसकर युवक को बाहर निकाला। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया।
हालत खतरे से बाहर, बड़ी अनहोनी टली
ऋषिकेश को शरीर पर हल्की चोटें आई हैं, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब स्थिर है। उसके 4 साल के बेटे को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि समय रहते ऐक्शन नहीं होता तो हादसा बड़ा हो सकता था। फायर ब्रिगेड और पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया।
#Tags:
#कोरबा #घरेलूविवाद #सुसाइडड्रामा #गैससिलेंडर #फायरब्रिगेड #मानिकपुर #छत्तीसगढ़न्यूज #पुलिसएक्शन #ब्रेकिंगन्यूज #हाईवोल्टेजड्रामा