शेयर करें...
कवर्धा// छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गुरुवार शाम एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने लोगों को शोले फिल्म की याद दिला दी। फर्क बस इतना था कि इस बार वीरू नहीं, बल्कि एक प्रेमिका पानी की टंकी पर चढ़ी और कूदकर जान देने की धमकी दे डाली। वजह? उसका प्रेमी शादी से मुकर गया था।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। युवक की ना सुनते ही नाराज़ प्रेमिका थाने से कुछ दूरी पर स्थित पानी की टंकी पर जा चढ़ी और बोली – “या तो शादी करो, या मैं कूद जाऊंगी!”
हाई वोल्टेज ड्रामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची, युवती को समझाया और सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद लड़की और लड़के दोनों को थाने लाया गया। पता चला कि युवक 21 साल से कम उम्र का है, इसी वजह से वह शादी से कतरा रहा था।
थाने में घंटों चली बातचीत और ‘फैमिली मीटिंग’ के बाद आखिरकार प्रेमी ने शादी के लिए हामी भर दी। लड़की नीचे उतरी, पुलिस ने राहत की सांस ली, और मोहब्बत ने जीत हासिल की।
#WaterTankLoveDrama #KawardhaLoveStory #PremikaKaDrama #ChhattisgarhNews #ViralLoveStory #TankParIshq #ShadiYaMaut #HighVoltagdDrama