शेयर करें...
जगदलपुर// छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक कर जलाने की कोशिश की गई, लेकिन बारिश ने उन्हें नाकाम कर दिया। कोंडागांव पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की साजिश
मृतक धर्मवीर नेताम (33) नगरी, धमतरी का रहने वाला था। उसकी पत्नी रवीना नागरची का विदेश मरकाम नाम के युवक से अवैध प्रेम संबंध था। धर्मवीर को जब इसकी भनक लगी तो वह पत्नी को मारता-पीटता था। इसी कारण दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
ऐसे हुआ खुलासा
30 जून को कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र में मगेदा जंगल के पास एक अज्ञात शव मिला। शव के पास से जली हुई एंटी-रेबिस वैक्सीन की पर्ची और शेड्यूल कार्ड मिला, जिससे मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने मोबाइल टावर डेटा, कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए विदेश मरकाम को पकड़ा। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया।
हत्या की पूरी कहानी
27 जून को विदेश मरकाम, धर्मवीर को तमिलनाडु से छत्तीसगढ़ लाया। रास्ते में उसे बार-बार शराब पिलाई और फिर रायगढ़ के रास्ते ओडिशा के जंगल ले गया। वहां क्रिकेट बैट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की, लेकिन बारिश के चलते योजना पूरी नहीं हो सकी। फिलहाल, कोंडागांव पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Tags:
#पति_की_हत्या #कोंडागांव_हत्या #जगदलपुर_क्राइम #अवैध_संबंध #पत्नी_का_धोखा #छत्तीसगढ़_न्यूज़ #BreakingNews #CrimeNews