मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश बनेगी मुसीबत, होगी झमाझम बारिश..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है, खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ के इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

Join WhatsApp Group Click Here

विशेष रूप से सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके असर से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गई है और ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि यह प्रणाली अगले 24 से 48 घंटों के भीतर और अधिक प्रभावशाली हो सकती है, जिससे वर्षा की तीव्रता बढ़ने की पूरी संभावना है।

मौसम तंत्र बना हुआ है सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के समीपवर्ती क्षेत्रों में बना निम्न दबाव अब भी सक्रिय है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है। वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से रांची होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है, जो आने वाले 2–3 दिनों में और आगे बढ़ेगी और प्रदेश के उत्तर भागों पर खास असर डालेगी।

Scroll to Top