मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की गतिविधियों ने पकड़ा जोर, 21 जिलों में बारिश की चेतावनी…

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्री-मानसून की गतिविधियों ने अब जोर पकड़ ली है. जिससे प्रदेश में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा और बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं मानसून की उत्तरी सीमा छत्तीसगढ़ के करीब पहुंच रही है, जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी, इसके साथ ही यहां के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है .

Join WhatsApp Group Click Here

इन जिलों में बारिश की चेतावनी:

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसमें सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और मुंगेली सहित कई जिले नाम शामिल हैं. बता दें कि इन सभी स्थानों में तेज हवा, मेघगर्जन, और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना हैं .

Scroll to Top