शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में मानसून के एक्टिव होने के बाद बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि 18 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से पूरे प्रदेश में मानसूनी हलचल बढ़ जाएगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंगेली, मोहला-मानपुर, कांकेर, गरियाबांद, बलौदाबाजार और बालोद समेत प्रदेश के कई जिलों में कई जगहों पर बारिश हुई है। मानसून में लगा ब्रेक हटने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। आने वाले दिनों में लगातार बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट होगी।
प्रदेश के इन इलाकों में हुई बारिश
(आंकड़े सेन्टीमीटर में)
मुंगेली, पलारी, अभनपुर -8 सेमी, छुरिया, अंबागढ़ चौकी, दुर्गकोंदल -7 सेमी, राजपुर, भानुप्रतापपुर, डौंडीलोहारा, राजिम, पथरिया -6 सेमी, डोंगरगढ़, पखांजूर, पाटन, गुंडरदेही, मानपुर, दुलदुला -5 सेमी, चरामा, मोहला, डौंडी, कुरूद, डोंगरगांव, धरमजयगढ़, उसूर, खैरागढ़, सारंगढ़, देवभोग, बिलाईगढ़, भैरमगढ़, पामगढ़ 4 सेमी, तिल्दा, माना-रायपुर-एपी, सुकमा, शिवरीनारायण, बीजापुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बालोद, मगरलोड, लोरमी, लाभांडी, कांकेर, दुर्ग, गरियाबंद, पिथौरा, बरमकेला, तखतपुर, सरायपाली -3 सेमी और भी कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की गई है।
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक, निम्न दाब का क्षेत्र उड़ीसा और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का एक चक्रवात 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डाल्टनगंज, निम्न दाब का केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है।
प्रदेश में आज अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या फिर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से बिलासपुर संभाग के जिले और उससे लगे रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले में रहने की सम्भावना है।
Sub Editor