शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// ग्रीन सस्टेबल मैन्युफैक्चरिंग प्रा. लि. कंपनी द्वारा जमीन में ओपन खदान खोदने के प्रस्ताव का विरोध लगातार तेज हो रहा है। आगामी 24 सितंबर को ग्राम लालाधुरवा में इस संबंध में जनसुनवाई आयोजित की जानी है, जिसके पहले ही ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है।
सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आसपास के ग्राम लालाधुरवा, धौराभांठा, जोगनीपाली, सरसरा और कपीसदा के ग्रामीणों ने कलेक्टर घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित खदान से क्षेत्र की खेती-किसानी, जलस्तर और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ेगा। साथ ही, जमीन अधिग्रहण से गांव के लोगों की आजीविका पर भी संकट खड़ा हो जाएगा।
ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि जनसुनवाई रद्द कर कंपनी के खदान प्रस्ताव को पूरी तरह से निरस्त किया जाए।