विकास के दावों की खुली पोल: मुक्तिधाम में शेड न होने से ग्रामीणों ने बारिश में तिरपाल तले किया अंतिम संस्कार

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कवर्धा : जिले में सरकारी सिस्टम की पोल खाेलने वाला मामला सामने आया है, जहां मुक्तिधाम शेड नहीं होने पर बारिश के बीच ग्रामीणों ने तिरपाल तानकर मृत बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया. पूरा मामला पंडरिया ब्लॉक के ग्राम डोंगरिया खुर्द का है. गांव में मुक्तिधाम शेड का अभाव शासन-प्रशासन के विकास के तमाम दावों की हकीकत को उजागर करता है.

दरअसल रविवार को गांव में लगातार बारिश हो रही थी. मुक्तिधाम में शेड नहीं होने से ग्रामीणों को मजबूरी में तिरपाल तानकर उसके नीचे मृत बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करना पड़ा.

बारिश में भीगते हुए लोगों ने तिरपाल ढककर अंतिम संस्कार किया. ग्रामीणों का कहना है कि मुक्तिधाम में बुनियादी सुविधा नहीं होने से आए दिन ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शासन-प्रशासन जल्द इस समस्या का समाधान करें.

Scroll to Top