शेयर करें...
रायगढ़// चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़-हमीरपुर रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। संबलपुरी गांव के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति बाइक से छिटककर दूर जा गिरा और घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और सामने से आ रही बाइक को सीधी टक्कर मार दी। महिला ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।
सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी है, जो मौके से फरार बताया जा रहा है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है, उन्होंने रायगढ़-हमीरपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। जिससे भारी वाहनों के पहिए थम गए है और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग चुकी है। ग्रामवासियों पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा के साथ सड़क पर गति नियंत्रण के उपाय करने और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।