शेयर करें...
अंबिकापुर// अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। डीजल से लदा टैंकर दरहोरा मोड़ के पास बेकाबू होकर पलट गया, जिससे हजारों लीटर डीजल सड़क और खेतों में बह गया। हादसे के बाद जैसे ही आसपास के गांवों में खबर फैली, लोग बाल्टी, ड्रम, मग्गा लेकर डीजल लूटने पहुंच गए।

तेज रफ्तार बना हादसे की वजह
राजस्थान नंबर के टैंकर (RJ 04 GD 0311) में यूपी से डीजल भरकर अंबिकापुर लाया जा रहा था। लेकिन दरहोरा के तीखे मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया और टैंकर पलट गया। पलटते ही डीजल टैंकर से रिसकर खेतों और सड़क पर बहने लगा।
बाल्टी-बर्तन लेकर टूट पड़े ग्रामीण
हादसे की जानकारी जैसे ही आसपास के गांवों में फैली, ग्रामीणों की भीड़ डीजल लूटने पहुंच गई। किसी के हाथ में मग्गा था, तो कोई ड्रम भर रहा था। खेत सूखे थे, इसलिए डीजल में पानी की मिलावट नहीं हुई और लोगों ने इसे वाहनों में इस्तेमाल लायक बताकर भर लिया।
पुलिस ने हटाया लोगों को, लेकिन तब तक…
सूचना मिलने पर प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाया। पुलिस ने डीजल में आग लगने की आशंका जताकर भीड़ को नियंत्रित किया, लेकिन तब तक लोग बड़ी मात्रा में डीजल भरकर अपने-अपने घर ले जा चुके थे।
लाखों का नुकसान, जांच जारी
हादसे में हजारों लीटर डीजल बह गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और टैंकर मालिक व कंपनी से संपर्क किया गया है।
टैग्स:
#अंबिकापुरहादसा #डीजलटैंकरपलटा #तेलकीलूट #ग्रामीणोंकीभीड़ #प्रतापपुरपुलिस #छत्तीसगढ़समाचार #टैंकरएक्सीडेंट #SurgujaNews #AmbikapurBreaking #डीजलचोरी #सड़कहादसा
You must be logged in to post a comment.