शेयर करें...
बालोद// डौंडी वन परिक्षेत्र के पेंवारी जंगल में शनिवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक निरीक्षण के दौरान वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में डिप्टी रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल हो गए हैं। मामला उस वक्त बिगड़ा जब विभाग की टीम जल संरक्षण टैंक की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी।
घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है, जब डिप्टी रेंजर के साथ तीन अन्य कर्मचारी कक्ष क्रमांक 156 में स्थित पर्रकुलेशन टैंक का निरीक्षण कर रहे थे। तभी 50 से 60 की संख्या में ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और अचानक हमला बोल दिया। वनकर्मियों को मौके से किसी तरह निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना के बाद वन विभाग की टीम डौंडी थाने पहुंची और हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि, मामला यहीं नहीं थमा। कुछ समय बाद ग्रामीण भी थाने पहुंच गए और उन्होंने विभाग पर गंभीर आरोप लगा दिए। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर जल संरक्षण टैंक और वृक्षारोपण किया जा रहा है, वहां वे सालों से खेती कर रहे हैं। उनके अनुसार वन विभाग बिना किसी सूचना या सहमति के काम करवा रहा है।
इतना ही नहीं, कुछ ग्रामीण महिलाओं ने वनकर्मियों पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है, जिसकी अलग से शिकायत थाने में दी गई है। पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है और मौके का निरीक्षण भी किया जा रहा है।
डौंडी क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति का माहौल बना हुआ है। प्रशासनिक अमला स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश में जुटा है।
टैग्स: #बालोदहिंसा #वनविभागहमला #ForestOfficerAttack #डौंडीसमाचार #छत्तीसगढ़न्यूज #LocalNews #GraminVirodh #BreakingNews #ForestConflict #BalodNews