सरपंच पर मनमानी का आरोप : ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय का किया घेराव, जनपद सीईओ पर भी संरक्षण देने का आरोप..

शेयर करें...

जांजगीर-चांपा// जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पीथमपुर सरपंच रूपांजलि उदासी मनमानी कर रही हैं और जनपद सीईओ उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपनी शिकायतों को लेकर कई बार जनपद सीईओ से संपर्क किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सरपंच ग्राम सभा और अन्य शासकीय कार्यों को टालने की कोशिश कर रही हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप भी शामिल हुए और ग्रामीणों के समर्थन में अपनी बात रखी। विधायक कश्यप ने कहा कि वे ग्रामीणों की मांगों को लेकर सरकार तक पहुंचेंगे और न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे।

गौरतलब है कि पीथमपुर सरपंच रूपांजलि उदासी पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। ग्रामीणों और पंचों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सरपंच ने पंचायत के बैंक खातों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और मनमानी तरीके से धन का उपयोग कर रही हैं ।

Scroll to Top