पीपरखुटा में विराट हिन्दू सम्मेलन, पंच परिवर्तन के संदेश से गूंजा गांव..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// हिंदू समाज को जागृत और संगठित करने के उद्देश्य से देशभर में चल रहे विराट हिन्दू सम्मेलनों की श्रृंखला में शुक्रवार को बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पीपरखुटा में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता देखने को मिली और पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा।

Join WhatsApp Group Click Here

कार्यक्रम में वक्ताओं ने पंच परिवर्तन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया। उन्होंने सामाजिक समरसता, संस्कृति संरक्षण, स्वदेशी सोच और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता बताई। सरल और प्रभावी भाषा में दिए गए संदेशों ने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया।

सम्मेलन की अध्यक्षता सरपंच बलराम पटेल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भागीरथी पटेल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुनीत राम चौहान ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में गायत्री डनसेना, रोशन डनसेना ने समाज को जागृत करने वाले विचार साझा किए। उन्होंने अपने संबोधन में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना पर जोर दिया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिकराम सिदार, बाल मकुंद पटेल, दीनदयाल साहू, नंदलाल पटेल, कृष्णा बारीक सहित आसपास के ग्रामीण और पत्रकार उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने कहा कि ऐसे सम्मेलन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने भी विचारों से सहमति जताते हुए समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

सम्मेलन का समापन संगठनात्मक एकता और समाज जागरण के संदेश के साथ हुआ। गांव में आयोजित यह विराट हिन्दू सम्मेलन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा और लोगों में नई ऊर्जा का संचार करता नजर आया।

Scroll to Top