शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़//जिले के जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत गोबरसिंहा में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का भव्य शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर ग्राम पंचायत के अतिथि चंदा, सरपंच उज्जवल मिरी एवं आलोक पटेल, दौलतराम जायसवाल पंचायत सचिव की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और इस पहल का स्वागत किया।
अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना ग्रामवासियों के लिए एक नई डिजिटल युग की शुरुआत है। यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी सेवाओं की आसान पहुँच सुनिश्चित करेगा, जिससे लोगों को दूर दराज के शहरों या जनपद कार्यालयों में बार-बार जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय एवं निवास प्रमाण पत्र जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध होंगी। इस केंद्र की शुरुआत के साथ ही गोबरसिंहा को “डिजिटल ग्राम पंचायत” के नाम से पहचान मिल गई है, जो समावेशी और तकनीकी रूप से सशक्त ग्राम शासन की ओर एक बड़ा कदम है। यह पहल ग्राम पंचायत के प्रशासन को पारदर्शी, तेज और जनोन्मुखी बनाएगी।
संचालन के पहले ही दिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने केंद्र का दौरा किया और इसके माध्यम से मिलने वाली सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में सरपंच उज्जवल मिरी ने कहा कि यह सुविधा ग्राम के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और आने वाले समय में इससे और भी कई सेवाएं जोड़ी जाएंगी। इस पहल से यह साबित होता है कि तकनीक और शासन के मेल से ग्रामीण भारत भी डिजिटल क्रांति का हिस्सा बन रहा है।
अटल डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से अब ग्रामवासियों को निम्नलिखित सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध होंगी:
- बैंकिंग सेवाएं — रूपये जमा व निकासी, बैलेंस जानकारी, मिनी स्टेटमेंट
- पेंशन संबंधित सेवाएं — सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आदि की निकासी
- आधार कार्ड सेवाएं — ई-आधार डाउनलोड, मोबाइल नंबर अपडेट, बायोमेट्रिक सत्यापन
- सरकारी योजनाओं का पंजीयन — जैसे पीएम किसान योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक पंजीयन
- डिजिटल दस्तावेज़ सेवाएं — जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र का आवेदन व प्रिंट
- बिजली-पानी बिल भुगतान
- मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, ऑनलाइन बुकिंग
- पैन कार्ड, पासपोर्ट आवेदन सहायता
- ऑनलाइन शिक्षा, कोर्स पंजीयन
- बेरोजगारी भत्ता, रोजगार पंजीयन आदि सेवाएं