शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़/ केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा में एक बार फिर से बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है जिसमें सरपंच और ओवरसियर द्वारा मिलकर श्रमिकों के भुगतान में धांधली की गई है। जिससे अपने हक की कमाई के लिए श्रमिक भटक रहे हैं।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत भेड़वन में मनरेगा के तहत अमृत सरोवर तालाब खुदाई के 6 महीने बाद भी श्रमिकों को उनका मजदूरी प्राप्त नहीं हुआ है। किसी किसी मजदूर को कुछ मजदूरी प्राप्त हुई है तो किसी मजदूर को कुछ भी नहीं मिला है । मनरेगा में 15 दिनों में भुगतान की प्रक्रिया होती है पर मजदूरी के लिए भटकते इन श्रमिकों को 5_6 महीने से भुगतान के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है।
वही सरपंच पति चोकलाल का कहना है की भुगतान हो जाएगा और ओवरसियर का कहना है की राशि खतम हो गई है। इन लोगों की मिलीभगत से इन मजदूरों का राशि गबन हो चुका है। अपने खून पसीने की कमाई को पाने के लिए ये मजदूर इतनी तपती धूप में जन चौपाल में कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे हैं। हालाकि कलेक्टर महोदया ने इनको आश्वासन तो दे दिया है पर देखना ये है की इनको अपने हक की खातिर और कितना भटकना पड़ता है।