ऑपरेशन थियेटर में प्रसव के वक्त का वीडियो वायरल, पीड़िता के पति पहुंचे थाने

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता महिला का नग्न वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की घोषणा की और वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं महिला के पति ने गौरेला थाने में FIR दर्ज कराई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि मरवाही निवासी शेख सलीम नामक किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वाले के खिलाफ IT एक्ट की धारा 66, 67A और BNS की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया है।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र पैकरा ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही पूरी बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो में एक डिजिटल घड़ी और दिनांक स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। इस आधार पर उस दिन ऑपरेशन थियेटर में मौजूद सभी डॉक्टर और स्टाफ के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Scroll to Top