VIDEO : सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस नेता ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही से की बदसलूकी, गंदी गाली-गलौच करते थप्पड़ मारने उठाया हाथ, जुर्म दर्ज..

शेयर करें...

बिलासपुर/ सता के नशे में चूर रेल्वे क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती ठारवानी ने ड्युटी कर रहे ट्रेफ़िक सिपाही राम कुमार रजक से जमकर बदसलूकी की, गाली-गलौच करते हुए थप्पड़ मारने हाथ उठाया, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कांग्रेसी नेता के खिलाफ तारबाहर थाने में गैर जमानतीय धाराओ के तहत जुर्म दर्ज किया गया है, और उसकी तलाश की जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती ठारवानी सिपाही पर इसलिए बिगड़ गए, क्योंकि रॉंग साईड से आ रहे एक मोटर सायकल सवार से उसने रोक टोक कर दी। वीडियो में सिपाही विनम्रता से समझा रहा है, पर कांग्रेसी नेता सत्ता में होने की पूरी गर्मी में है। नेताजी ने ट्रैफिक जवान का मोबाइल छीन लिया, उसे थप्पड़ मारने हाथ उठाया, और भद्दी-भद्दी गालियां दी। मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
इस मामले में तारबाहर पुलिस ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोती ठारवानी के खिलाफ 186, 353, 332, 254, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है। वहीं अपने खिलाफ जुर्म दर्ज होने की जानकारी मिलते ही नेताजी फरार हो गए हैं।

भाजयुमो नेता ने MLA पर साधा निशाना


घटना को लेकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह ने कांग्रसियों को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा, कि ऑन ड्यूटी शासकीय सेवक से खुलेआम बदतमीजी की इस घटना से शहर की जनता शर्मसार है। विधायक शैलेश पांडेय को यह बताना चाहिए, कि आखिर उनके संरक्षण में उनके समर्थकों के द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी के क्या मायने है, और बिलासपुर की जनता इसे क्या समझे?

Scroll to Top