JEE मेंस में वाइब्रेंट एकडमी का फिर दबदबा, यहां के विद्यार्थियों ने किया CG टॉप..

शेयर करें...

बिलासपुर// मंगलवार को JEE के प्रथम चरण का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे बिलासपुर वाइब्रेंट अकादमी के छात्र छात्राओं ने लगातार चतुर्थ वर्ष ऐतेहासिक परिणाम प्रस्तुत किया।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि वाइब्रेंट अकादमी के अवनिश पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ टॉप करते हुए 99.959 परसेंटाइल, वेदांत ओटवानी ने 99.537 परसेंटाइल, एंजेल वाधवानी ने 98.285 परसेंटाइल, कृष दुबे ने 96.0344, आदित्य साहू ने 96.939 परसेंटाइल, राहुल सिंह ने 95.939, निखिल सोनी ने 95.814, सेला कार्तिकेय ने 95.044, आयुष बसक ने 94.72, हर्ष अग्रवाल ने 93.841, क्षितिज माहेश्वरी ने 93.741,भविष्य वर्मा ने 93.71 परसेंटाइल एवं 20 अन्य छात्र छात्राओं ने 90 परसेंटाइल से ज्यादा नंबर प्राप्त कर अपने माता पिता, अपने शहर सहित संस्था का नाम उज्ज्वल किया।

संस्था के ब्रांच हेड रौशन पाण्डेय ने बताया कि निरंतर प्रत्येक वर्ष संस्था छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों से आये छात्रों के उज्ज्वल भविष्य बनाने हेतु कार्य करते आरही है जिसका प्रतिबिम्ब छात्रों के परिणाम स्वरूप नजर आरहा है। गत वर्ष सौरभ वर्मा ने छत्तीशगढ़ टॉप करते हुए आल इंडिया 127 रैंक प्राप्त किया साथ ही साथ अन्य 16 छात्रों ने भी अलग अलग अग्रणी IIT प्राप्त किया था, 2021 एवं 2020 में सान्या मित्तल एवं शिखर अग्रवाल ने क्रमशः 365 एवं 247 रैंक प्राप्त किया था।

Scroll to Top