यूपीएससी की नईदिल्ली में फ्री कोचिंग हेतु रायपुर में 28 दिसंबर को होगा प्राक्चयन परीक्षा..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के योजना अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की नई दिल्ली में तैयारी हेतु फ्री कोचिंग सुविधा के लिए प्राक्चयन परीक्षा का रायपुर में आयोजन 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 02 तक किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

रोल नंबर 20250001 से 20250386 तक केवल बालिका अभ्यर्थी हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय तिलक नगर गुढ़ियारी रायपुर में तथा रोल नंबर 30250001 से 30250701 तक केवल बालक अभ्यर्थी हेतु प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में निर्धारित की गई है। इसके साथ ही इस प्राक्चयन परीक्षा हेतु जिन अभ्यर्थियों को अभिलेखों के अभाव से परीक्षा में बैठने हेतु अपात्र किया गया है, उन्हें प्रावधिक रूप से प्राक्चयन परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है।

इसके साथ ही परीक्षा के उपरांत पुनः अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर अभ्यर्थिता निरस्त की दी जाएगी। अभ्यर्थी वेबसाईट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन और एचएमएस ट्राइबल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन (www.tribal.cg.gov.in तथा https://hmstribal.cg.nic.in/ ) से परीक्षा केन्द्र, रोल नंबर की जानकारी के साथ प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।

Scroll to Top