UPSC परीक्षा 2020: IAS, NDA समेत सभी लंबित परीक्षाओं की तिथियां घोषित, संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

शेयर करें...

नई दिल्ली/ संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार ही सिविल सेवा (आईएएस) और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तिथि की घोषणा कर दी है. यूपीएससी ने आईएएस प्रिलिम्स 2020 डेट जारी करने के साथ-साथ वर्ष 2020 की लंबित परीक्षा के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन परीक्षाओं में एनडीए (1), आईईएस/आईएसएस, जियो-साइंटिस्ट, इंजीनियरिंग सेवा, सीएमएस परीक्षा और सीएपीएफ परीक्षा शामिल है.

इन परीक्षाओं की बदली तारीख


 6 सितंबर 2020 – एनडीए और एनए परीक्षा (1) 2020
 4 अक्टूबर 2020 – सिविल सेवा (IAS) और भारतीय वन सेवा (IFS) प्रारंभिक परीक्षा, 2020
 16 अक्टूबर – भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा
 8 अगस्त – कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (मुख्य) परीक्षा 2020
 9 अगस्त – इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020
 22 अक्टूबर – संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2020
 20 दिसंबर – सेंट्रल आर्म्ड पुलिस बल (अंसिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2020


आयोग ने इससे पहले हाल ही में आईएएस प्रिलिम्स 2020 डेट को लेकर अपडेट जारी किया था कि परीक्षा की तिथि के बारें घोषणा 5 जून की जाएगी. हालांकि, यूपीएससी ने अपने अपडेट में कहा था कि कि सिविल सर्विसेस प्रिलिम्स 2020 के आयोजन और तिथि के बारे में घोषणा कोविड-19 की स्थिति के सम्बन्ध में आवश्यक मूल्यांकन के बाद की जाएगी. अब जबकि लॉक डाउन को हटा लिया गया है और अनलॉक के दिशा-निर्देश जारी हो रहे हैं, पूरी संभावना है कि आयोग द्वारा यूपीएससी प्रिलिम्स 2020 डेट आज जारी कर दिये जाएं.


बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम – 2020 यानि यूपीएससी कैलेंडर के मुताबिक सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 का संयुक्त रूप से आयोजन 31 मई 2020 को किया जाएगा. हालांकि, पूरे देश में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लगाये गये लॉक डाउन के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था. आयोग ने ऑधिकारिक रूप से जारी अपडेट में कहा था कि 5 जून को महामारी की स्थिति की जायजा लेने के बाद आईएएस और आईएफएस प्रिलिम्स 2020 की घोषणा की जाएगी.

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 की अधिसूचना संयुक्त रूप से 12 फरवरी को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की गयी थी और इसी के साथ परीक्षाओं के लिए आवेदन यूपीएससी अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर शुरु हो गये थे, जो कि 3 मार्च 2020 तक चले थे.


यूपीएससी प्रिलिम्स 2020 डेट की ऑफिशियल नोटिस (जल्द एक्टिव होगा)


गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए लगभग 10 लाख उम्मीदवार पंजीकरण करते हैं, जबकि 2,500 केंद्रों पर लगभग 1.6 लाख अधिकारी परीक्षा आयोजित करने में भाग लेते हैं.

ये हैं संघ लोक सेवा आयोग की लंबित परीक्षाएं


वहीं, दूसरी तरफ संघ लोक सेवा आयोग ने कई अन्य भर्ती परीक्षाओं को भी कोविड-19 को देखते हुए केवल स्थगति कर दिया था, इनमें एनडीए, एनए परीक्षा 2020 और सीएमएस परीक्षा 2020 शामिल हैं. साथ ही, आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू राउंड को भी स्थगित कर दिया था, क्योंकि यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2019 का रिजल्ट भी अभी जारी नहीं किया गया है.

Scroll to Top