शेयर करें...
रायपुर// राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके में शुक्रवार को धर्मांतरण के संदेह पर तनाव की स्थिति बन गई। एक घर में धार्मिक कार्यक्रम की सूचना पर स्थानीय संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहां एकत्र हो गए, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
घटना दिशा कॉलेज रोड स्थित एक मकान में हुई, जहां पास्टर अमित सिंह के नेतृत्व में धार्मिक सभा आयोजित की जा रही थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस सभा के माध्यम से धर्मांतरण कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस ने पास्टर अमित सिंह सहित केशव, दुर्गेश और महेंद्र महानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने एहतियातन 150 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
पूर्व की घटनाओं का भी हवाला
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी मोहल्ले में धार्मिक गतिविधियों को लेकर तनाव उत्पन्न हुआ था। शिकायत में कहा गया कि नवरात्रि के दौरान निकाले जाने वाले पारंपरिक जुलूसों और मंदिरों में आरती के वक्त ध्वनि यंत्रों पर आपत्ति जताई गई थी। इसके अलावा, पास्टर अमित सिंह पर हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की गई है।