जल जीवन मिशन पर भड़की सियासत, सदन में हंगामा – विपक्ष ने किया वॉकआउट..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को जल जीवन मिशन को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिशन को फेल बताया और सरकार पर आंकड़ों की बाजीगरी का आरोप लगाया। सवाल-जवाब के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बात इतनी बढ़ी कि विपक्ष के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए।

Join WhatsApp Group Click Here

भूपेश बघेल ने पूछा कि तीन सालों में कितनी राशि खर्च हुई और कितने घरों तक पानी पहुंचा। जवाब में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा – “10 लाख नल कनेक्शन दिए हैं, 31 लाख घरों में पानी पहुंचा है।”

इस पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया – “आपने सिर्फ नल लगाए हैं, पानी नहीं दिया। हमारी सरकार में 21 लाख घरों में पानी मिला, आपकी सरकार ने दो साल में सिर्फ 10 लाख और वो भी कागज़ों में!”

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने दावा किया – “हमने 74% काम पूरा किया था, जबकि मौजूदा सरकार 20 महीने में सिर्फ 7% काम कर पाई है।”

विपक्ष ने मंत्री के जवाब को झूठा बताया और नाराज़ होकर वॉकआउट कर गया। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने कहा – “सदन की गरिमा बनाए रखें, देश की नजरें हम पर हैं।”

Scroll to Top