जिला प्रशासन की तानाशाही या कानूनी कार्रवाई? रायगढ़ में अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा, कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी..

शेयर करें...

रायगढ़// जेलपारा क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब राजनीतिक तनाव में बदल गई है। इस कार्रवाई में सैकड़ों लोग बेघर हो गए, जिसके विरोध में रविवार को कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक प्रकाश नायक के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं और समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

महिलाओं के साथ भी झड़प, कई हिरासत में

प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को गिरफ़्तार किया, तब महिलाएं भी विरोध में सामने आईं, जिससे झड़प की स्थिति बन गई। पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया और विरोध के बीच उर्दना पुलिस लाइन भेजा। इसी दौरान कुछ महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी, जिन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

प्रशासन VS विपक्ष: टकराव गहराता

नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय का कहना है कि कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है, लेकिन कांग्रेस इसे तानाशाही और अमानवीय कार्यवाही बता रही है। पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा, “भाजपा सरकार लोगों को घर से निकाल रही है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा उन्हें मकान दिलाने का प्रयास किया।

कांग्रेस ने बनाई जांच समिति

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना की जांच के लिए 8 सदस्यीय टीम गठित की है, जिसकी अध्यक्षता विधायक उमेश पटेल करेंगे। टीम में 5 विधायक, 2 जिला अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को शामिल किया गया है। समिति का उद्देश्य है कि घटना की सच्चाई सामने लाई जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए

क्या कहते हैं जानकार?

इस पूरे घटनाक्रम से रायगढ़ में राजनीतिक और सामाजिक तनाव साफ तौर पर महसूस हो रहा है। जहां प्रशासन इसे कानूनी कार्रवाई बता रहा है, वहीं कांग्रेस इसे जनविरोधी और अमानवीय करार दे रही है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन और विपक्ष के बीच यह संघर्ष किस दिशा में जाएगा और पीड़ितों को कब और कैसे राहत मिलेगी


#Tags:
#RaigarhNews #JailparaDemolition #CongressProtest #PrakashNayak #UrbanEviction #ChhattisgarhPolitics #BrijeshSinghKshatriya #DeepakBaij #UmeshPatel #PoliceAction #AmaanaviyaKarwai #BreakingNewsRaigarh #CongressVsBJP #PublicDisplacement

Scroll to Top