तहसील परिसर में बरगद के नीचे मिला अज्ञात शव, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल..

शेयर करें...

सारंगढ़–बिलाईगढ़// जिले के सारंगढ़ मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिसर के भीतर बरगद के पेड़ के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। दिनदहाड़े सरकारी दफ्तर जैसे संवेदनशील स्थान पर शव मिलने की घटना ने न सिर्फ सनसनी फैला दी, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को भी उजागर कर दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति तहसील परिसर में कब आया, कितनी देर वहां रहा और उसकी मौत कब हुई, लेकिन इस दौरान जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को इसकी भनक तक कैसे नहीं लगी। घटना के बाद तहसील परिसर की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर तीखी नाराजगी देखी जा रही है।

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शव को अस्पताल भिजवाया। मौके से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 11 AE 3326 भी बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि वाहन के आधार पर मृतक की पहचान हो सकती है।

इस दौरान डायल 112 टीम में शामिल आरक्षक गौरी शंकर भारद्वाज, भूपेंद्र शर्मा, तेज साहू और सहयोगी सुरेन्द्र राव की सक्रियता और संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है। वहीं, तहसील जैसे महत्वपूर्ण सरकारी परिसर में सुरक्षा की पोल खुलने से प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Scroll to Top