शिक्षक की सरेआम हत्या ; स्कूल से लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने पहले स्कूटी रोकी, फिर धारदार हथियार से कर दिया वार, पुलिस कर रही है जांच..

शेयर करें...

बेमेतरा// जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जहां बेधड़क अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं। बेमेतरा में एक शिक्षक की सरेआम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला बेमेतरा जिले के खण्डसरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचुवा में शिक्षक सतीश राय की सरेआम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

यह घटना न केवल जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि लोगों में भय और आक्रोश का माहौल भी बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक सतीश राय अपने स्कूल, शासकीय प्राथमिक शाला हेमाबन्द से स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम करचुवा के पास अज्ञात हमलावरों ने उनकी स्कूटी रोककर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गर्दन पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

पुलिस मौके पर, जांच जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

इससे पहले भी हुई थी शिक्षक की हत्या
यह पहली घटना नहीं है जब जिले में शिक्षक को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले ग्राम बसनी में शिक्षक विजय वर्मा की हत्या कर दी गई थी। उस मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था। अब कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपी देवा टंडन को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विजय वर्मा की हत्या भी धारदार हथियार से की गई थी।

बढ़ते अपराधों से आमजन में डर
बेमेतरा जिले में लगातार हो रही शिक्षकों की हत्या की घटनाओं से आमजन में भय का माहौल है। दिनदहाड़े हो रही वारदातें प्रशासन की कानून व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। लोगों की मांग है कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।

Scroll to Top