शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// केंद्र सरकार की रैंप योजना के अंतर्गत जिला पंचायत में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र से उप प्रबंधक कमल ध्रुव तथा शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय से प्राचार्य लोकेश्वर पटेल ने अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया। पॉजिटिव मंत्र कंसलटिंग प्रायवेट लिमिटेड से मास्टर ट्रेनर निराला एवं विजय मनहर सहित टीम ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया।
प्रतिभागियों ने टाइल्स, बेकरी, पराली से उत्पाद, दोना-पत्तल और बैग निर्माण जैसे उद्यमों में गहरी रुचि दिखाई। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पंजीकरण प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उद्यमिता के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया गया।
युवाओं में स्वरोजगार एवं स्थानीय उत्पादन आधारित उद्यम स्थापना की नई सोच विकसित हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और जिले में एमएसएमई उद्यमों को बढ़ावा देना रहा।


