शेयर करें...
सारंगढ़ (सरिया)// कॉंग्रेस सरकार ने सड़कों की दशा सुधारने जो वादे किए थे अपने उन वादों पर वह खरा नहीं उतर पाई है।स्टेट हाइवे पर ऐसे एक नहीं बल्कि कई गड्ढे मौजूद हैं जो सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करते हैं इसलिए हमने आज विरोध जताते हुए इन सड़कों को स्वीमिंग पूल का नाम दिया है और हमारी सरकार बनने के बाद सड़कों की दुर्दशा सुधारना हमारी प्राथमिकता होगी।ये रहे शामिल:-आज हुए इस सांकेतिक चक्काजाम में प्रमुख से भा

जयूमो जिला महामंत्री सूरज शर्मा , जिला पंचायत सदस्य अजय नायक ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण द्विवेदी , भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता,सरिया मंडल भाजयुमो महामंत्री अमन शर्मा , बरमकेला भाजयुमो अध्यक्ष जयकिशन पटेल ,भाजयुमो जिला कार्यलय सह मंत्री अभय अग्रवाल,नयन बेहार, सूरज गुप्ता,अक्षत स्वनकार,ऐश्वर्य नामदेव,अनीश सिंह,शिवांशु गुरु,रिंकल अग्रवाल,मुकेश चौबे,मिलन प्रधान,शुभम सराफ,कुशल प्रधान ,राजकिशोर पटेल शामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.